गया: समस्त गयापाल पंडा समाज के गुरु वैश्य गुरु श्री मद् मूल्य महासंस्थान उत्तरादि मठ पदाधिदेश्वर श्री श्री 1008 श्री सत्य ध्यान तिथि जी महाराज का आगमन मंगलवार की संध्या सात बजे गयाजी में हुआ. इस दौरान विष्णुपद स्थित उत्तरादि मठ में गयापाल पंडा समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. एक माह तक तिथि जी महाराज का गयाजी में धार्मिक प्रवचन विष्णुपद मंदिर सभागार में संध्या सात बजे होगा.
23 अक्तूबर को विष्णुपद मंदिर में तिथि जी महाराज द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दौरान समस्त गयापाल पंडा समाज को अपनी ओर प्रसाद ग्रहण करायेंगे. साथ ही समस्त गयापाल पंडा समाज इसके प्रवचन को ग्रहण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेंगे व सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लेंगे. पंडाजी महेश लाल गुप्त ने बताया कि 24 अक्तूबर से तिथि जी महाराज गयापाल समाज के घर जायेंगे व वहां दिन में धार्मिक समारोह के बाद प्रसाद ग्रहण करें.
यह सिलसिला एक माह तक चलेगा. इस अवसर पर बच्चू लाल बिट्ठल, कन्हैया लाल मेहरवार, अमरनाथ धोकड़ी, देवनाथ मेहरवार, मणि लाल झंगर, मणि लाल बारिक आदि उपस्थित थे.