बेलागंज: नगर प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकंद में हुई. इसमें एपीएचसी में विभिन्न समस्याओं के समाधान पर सदस्यों ने गहन विचार-विमर्श किया. अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ मीना कुमारी ने की.
इसमें अस्पताल में मरीजों के बैठने के लिए तीन सीटों वाली गोदरेज की पांच कुरसियां, प्लास्टिक की 50 कुरसियां, प्रसव के लिए पोर्टेबल स्क्रीन आदि की खरीद करने को स्वीकृ ति दी गयी. जबकि, अस्पताल में जगह की कमी व मरीजों की अधिकता के मद्देनजर भवन निर्माण की मांग की गयी. सदस्यों ने मनरेगा के तहत अनधिकृत रुप से अस्पताल परिसर में जंगल की तरह पौधे लगाने पर आपत्ति जतायी.
उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में महिला मरीजों व कर्मचारियों को खतरा हो सकता है. सदस्यों ने कहा, विभागीय स्तर से चाकंद एपीएचसी में मरीजों को सप्ताह भर इलाज की सुविधा दी जा रही है. लेकिन, चिकित्सक जेपीएन अस्पताल, केंद्रीय कारा व मगध मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्ति पर हैं. सप्ताह भर व 24 घंटे इलाज की सुविधा के लिए उक्त चिकित्सकों को वापस भेजने की मांग की गयी.