मानपुर : मानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नीमा में भवन के अभाव में बच्चों को पेड़ के नीचे दरी पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है. विद्यालय में कक्षा आठ तक करीब 300 बच्चे हैं, लेकिन कमरों की संख्या मात्र दो है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद ने बताया कि कई बार शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को स्कूल में नया भवन बनाने के लिए आवेदन दिया है. विद्यालय का दो कमरों का भवन रख-रखाव व मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गया है.
भवन की छत से प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कमरों के अभाव में बच्चों को नीम के पेड़ के नीचे पढ़ाना पड़ता है. इस संबंध में बीइओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि नीमा गांव के स्कूल में भवन बनाने के जमीन नहीं थी. गांववालों ने स्कूल से दूर सरकारी जमीन देने पर स्कूल का भवन बनाने की सहमति दी है. पैसा आने पर स्कूल के नये भवन का निर्माण शुरू किया जायेगा. वहीं, पुराने भवन की मरम्मत के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है. विद्यालय एक नजर में 01 भवन02 कमरे300 बच्चे