शेरघाटी व टिकारी से आठ नक्सली गिरफ्तारचार केन बम सहित बारूदी सुरंग बनाने में प्रयुक्त होनेवाले गैस सिलिंडर, केन व विस्फोटक बरामदचुनाव में विध्वंसक घटना को अंजाम देने की थी योजना फोटो-सनत 59-एसएसपी कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान गिरफ्तार नक्सली व बरामद विस्फोटक सामान.वरीय संवाददाता, गया/इमामगंजगया जिले में मतदान के दौरान भाकपा-माओवादी संगठन के बारूदी सुरंगों के जरिये विध्वंसक घटना को अंजाम देने के मंसूबों को पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास से विफल कर दिया गया. पुलिस ने आठ माओवादियों को शेरघाटी व टिकारी अनुमंडल में छापेमारी कर पकड़ा है. माओवादियों के ठिकाने से पुलिस ने बारूदी सुरंग बनाने में प्रयुक्त होनेवाले स्टील के आठ केन, पांच-पांच किलो के पांच गैस सिलिंडर, 14 डेटोनेटर, चार टेस्टर, 20 किलो (अमोनियम नाइट्रेट) विस्फोटक पदार्थ, 40 मीटर तार, चुनाव बहिष्कार से संबंधित 500 परचे, एक पिस्टल, चार कारतूस, छह मोबाइल व लेवी के रूप में वसूले गये 50 हजार रुपये बरामद किये.एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों में टिकारी अनुमंडल के कोंच थाने के खैरा गांव के विनोद यादव उर्फ रामकृपाल यादव, सियाडीह गांव के रामदहिन सिंह, कोरियामा टोले के धीरज कुमार, गुरारू थाने के बहवलपुर के अलख यादव व राजू यादव, शेरघाटी अनुमंडल के नंदई (भदवर) थाने के शहरा-पहरा के रहनेवाले शिवनंदन भूईंया व वीरमल पासवान व मोहनपुर थाने के केवला-मथुरापुर के सुरेंद्र मांझी हैं. उन्होंने बताया कि माओवादी विनोद यादव के विरुद्ध पांच मई 2013 को कोंच थाना इलाके में किये गये नक्सली कांड में धारा 147, 148, 149, 302, 27 शस्त्र अधिनियम व 17 सीएलए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.चुनाव में तबाही मचाने की थी साजिश . एसएसपी ने बताया कि माओवादी संगठन के जोनल कमांडर अरविंद भूईंया व भूषण शर्मा उर्फ विपिन शर्मा द्वारा साथियों के साथ टिकारी व शेरघाटी अनुमंडल की कच्ची सड़कों में बारूदी सुरंग प्लांट करने की खुफिया जानकारी मिली. इसका खुलासा करने व माओवादियों की धर-पकड़ के लिए सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी व एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम की मदद के लिए टेक्निकल सेल के पदाधिकारियों को भी लगाया गया. इसी बीच सूचना मिली कि जोनल कमांडर अरविंद भूईंया व भूषण शर्मा का सहयोगी माओवादी विनोद यादव गुरुआ इलाका स्थित माओवादी संगठन के चाल्हो जोन से गुजरनेवाला है. पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पकड़ लिया. उसके पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किये गये.बैंक में रखे जाते हैं लेवी से मिले पैसे . विनोद ने बताया कि लेवी के रूप में वसूले गये रुपये बैंक में रखे जाते हैं. पांच अक्तूबर को गुरारू स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक नया खाता खुलवाया गया. इसका अकाउंट नंबर 675000100302701 है. इसमें लेवी के वसूले गये 50 हजार रुपये जमा किये गये हैं. एसएसपी ने बताया कि बैंक खाते का रेकॉर्ड खंगालने की जिम्मेवारी गुरारू थानाध्यक्ष रंजन कुमार को दी गयी है. इस बात का पता लगाया जायेगा कि विनोद का खाता कैसे खुल गया ? खाते को खोलने में कौन व्यक्ति गारंटर बना है. उस व्यक्ति से भी पूछताछ की जायेगी. यमुना गांव के पास मिले बारूदी सुरंग बनाने के सामान . एसएसपी ने बताया कि विनोद की निशानदेही पर इमामगंज-डुमरिया मुख्य पथ पर यमुना गांव की झाड़ियों से पांच-पांच किलो के पांच सिलिंडर व दो-दो किलो के सात केन बम, विस्फोटक पदार्थ व बारूदी सुरंग बनाने में प्रयुक्त होनेवाले उपकरण बरामद किये गये. इधर, मोहनपुर थाना इलाके से पकड़ाये सुरेंद्र मांझी के पास से चार केन बम व बारूदी सुरंग बनाने में इस्तेमाल होनेवाले सामान बरामद किये गये हैं.
BREAKING NEWS
शेरघाटी व टिकारी से आठ नक्सली गिरफ्तार
शेरघाटी व टिकारी से आठ नक्सली गिरफ्तारचार केन बम सहित बारूदी सुरंग बनाने में प्रयुक्त होनेवाले गैस सिलिंडर, केन व विस्फोटक बरामदचुनाव में विध्वंसक घटना को अंजाम देने की थी योजना फोटो-सनत 59-एसएसपी कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान गिरफ्तार नक्सली व बरामद विस्फोटक सामान.वरीय संवाददाता, गया/इमामगंजगया जिले में मतदान के दौरान भाकपा-माओवादी संगठन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement