गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चांद-चौरा मुहल्ला निवासी अशोक प्रसाद के बेटे छवि रंजन कुमार सहित तीन युवकों को नारायण मोड़-गौतम चौक के पास शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. इससे तीनों घायल हो गये.
तीनों घायलों को जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया है. इनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
अशोक प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा छवि रंजन प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने माड़नपुर मुहल्ले में जाता है. ट्रैक्टर ने छवि रंजन, मृत्युंजय कुमार व जय शंकर कुमार को धक्का मार दिया. इससे तीनों घायल हो गये.