बोधगया: पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शनिवार को मगध विश्वविद्यालय की टीम रवाना हुई. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के खेल परिसर में 20 से 23 अक्तूबर तक यह प्रतियोगिता होगी.
मगध विश्वविद्यालय की टीम में आरआरएस कॉलेज, मोकामा की हिना परवीन, शालिनी कुमारी, नूतन कुमारी, जुली कुमारी व पूनम कुमारी के साथ गया कॉलेज गया की रूपा कुमारी, सपना कुमारी और ज्योत्सना राय शामिल हैं.
इस टीम में मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी विभाग की सोनम कुमारी, एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी की राधा रानी, सोनम कुमारी व एएनएस कॉलेज, बाढ़ की श्वेता कुमारी शामिल हैं. टीम मैनेजर के रूप में एमयू खेलकूद विभाग के किशोरी राम को भेजा गया है. खिलाड़ियों को एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह व खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने विश्वविद्यालय परिसर से विदा किया.