गया: गया-मानपुर जंकशन के बीच फल्गु ब्रिज के पास गुरुवार की अहले सुबह करीब 1.10 बजे धनबाद से गया की तरफ आ रही मालगाड़ी (पीएमआरजी) का कपलिंग टूट गया, जिससे अप लाइन पर ट्रेनों की परिचालन ठप रही.
स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि मानपुर-गया जंकशन के बीच मालगाड़ी की बोगी नंबर 33 व 34 (इंजन से) के बीच का कपलिंग टूटा गया था. यह कपलिंग काफी पुराना था. घटना की सूचना मिलने पर कैरेज एंड वैगन विभाग के जेइ विकास कुमार व आरपीएफ निरीक्षण (मानपुर उपपोस्ट) ब्रजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद कर्मचारियों ने मालगाड़ी के कपलिंग को जोड़ा और मालगाड़ी को रेल यार्ड में ले जाया गया, जहां उसकी गहनता से जांच की गयी. सुबह करीब 4.10 बजे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुअा.
जानकारी के अनुसार, कपलिंग टूटने का कारण मालगाड़ी में क्षमता से अधिक कोयला लदा होना बताया जाता है. इस दौरान मानपुर स्टेशन पर चंबल एक्सप्रेस व पैसेंजर समेत गया जंकशन पर भी कई सवारी गाड़ियां खड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मालगाड़ी की कपलिंग की मरम्मत के दौरान गया एसएस जेएनपी शर्मा व चीफ लोको इंस्पेक्टर सहित कई अधिकारी मौजूद थे.