गया: शहर के मुरारपुर मुहल्ले से गुरुवार को विसजर्न के जा रही प्रतिमा के 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से आग लग गयी. गोल्डेन क्लब की इस प्रतिमा की ऊंचाई अधिक होने की वजह से यह हादसा हुआ.
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान तार के टूट कर गिर जाने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. प्रतिमा के साथ रहे प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाया.
सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
प्रतिमा विसजर्न के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जुलूस के साथ सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, एसडीओ मकसूद आलम, सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. गोल्डन क्लब के साथ अन्य क्लब की भी प्रतिमा साथ में होने से भीड़ अधिक थी. इस वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा.