इमामगंज (गया) : गया जिले के इमामगंज प्रखंड के गुरिया-लुटुआ रोड पर स्थित लहंग स्थान के पास नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी द्वारा बारूदी सुरंग के रूप में बिछाये गये मौत के जाल का सीआरपीएफ ने मंगलवार को खुलासा किया़ सीआरपीएफ के बम निरोधक टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से सड़क में लगाये गये चार बारूदी सुरंगों को बरामद किया़ विशेषज्ञों ने सभी बारूदी सुरंगों को बाहर निकाल कर नष्ट कर दिया़ एसएसपी व सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, बारूदी सुरंगों के जरिये माओवादियों की मंशा पुलिस की जीप उड़ाने की थी.
सीआरपीएफ की इस कार्रवाई से भाकपा-माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है़सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार ने बताया कि बिहारविधानसभा चुनाव को लेकर सीआरपीएफ काफी सतर्क है. जंगली इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है़
मंगलवार की सुबह इमामगंज के लुटुआ स्थित सीआरपीएफ कैंप के कंपनी कमांडर अविनाश राय के नेतृत्व में इमामगंज-शेरघाटी मुख्य सड़क से गुरिया होते हुए लुटुआ तक जानेवाली सड़क की जांच की जा रही थी.
इस दौरान बम निरोधक टीम के इंस्पेक्टर कामेश्वर कुमार व सब इंस्पेक्टर पूरणचंद्र ने अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से लहंग स्थान के पास सड़क में कई जगहों पर लगाये गये बारूदी सुरंगों का पता लगाया. खुदाई के बाद पांच-पांच किलो के चार बारूदी सुरंग बरामद किये गये.