बोधगया: रति बिगहा गांव के पास सोमवार की देर शाम मूर्ति विसजर्न के दौरान दो गुटों में जम कर हिंसक झड़प हुई. इस घटना को लेकर दोनों तरफ से पथराव हुआ. इस दौरान कई लोगों को चोटें आयीं. इस दौरान 50 वर्षीय महेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें बोधगया स्थित पीएचसी में भरती कराया गया. लेकिन, स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया. डीएसपी सतीश कुमार, बीडीओ अंजू कुमारी, सीओ जनार्दन प्रसाद, इंस्पेक्टर सूर्यदेव कुमार व थानाध्यक्ष टीएन तिवारी के घटनास्थल पर पहुंच कर हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम रति बिगहा के लोग मूर्ति विसजिर्त करने नदी की ओर जा रहे थे. इस बीच, बोधगया थाना क्षेत्र की गंगा बिगहा कॉलोनी का रहनेवाला एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जुलूस के पास से गुजर रहा था.
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार ने जुलूस में शामिल एक व्यक्ति को धक्का मार दिया. इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. उस समय मामला शांत हो गया. लेकिन, मोटरसाइकिल सवार वहां से अपने गांव गया और करीब 15-20 युवकों को लेकर जुलूस में आ धमका और लाठी-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख जुलूस में शामिल लोग मूर्ति को वहीं छोड़ कर भाग गये. इसके बाद अधिकारियों व पुलिस के जवानों की उपस्थिति में रात में ही मूर्ति विसजिर्त कर दी गयी.
शांति बनाने की अपील
इस विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार की सुबह पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत की मौजूदगी में अधिकारियों ने रति बिगहा में गांववालों के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व विधायक ने सोमवार की देर शाम हुई घटना पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने दोनों गांवों के लोगों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील भी की. इस बैठक में बोधगया की बीडीओ अंजु कुमारी, सीओ जर्नादन प्रसाद, इंस्पेक्टर सूर्यदेव कुमार, थानाध्यक्ष टीएन तिवारी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.