बोधगया/बेलागंज: गया-बोधगया रिवर साइड रोड पर सूर्यपुरा-खिरियावां के निकट सोमवार की सुबह छह बजे ऑटो के पलटने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ऑटो पर चालक समेत छह लोग सवार थे.
पांच अन्य घायल हो गये. ऑटो बोधगया से गया की ओर जा रहा था. मृतक की पहचान उत्तर-प्रदेश के लखीमपुर निवासी डॉ मनोहर लाल के रूप में की गयी है. घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
दूसरी, तरफ बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर ट्यूबबेल के पास गया-पटना मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर लगभग 2.15 बजे बाइक व पिकअप के आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गांववालों के सहयोग से युवक को बेहोशी की स्थिति में पीएचसी में भरती कराया गया. लेकिन, घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक का अभी नाम व पता नहीं मिल पाया है. दुर्घटना के जिम्मेवार पिक-अप वैन को गांववालों ने पकड़ लिया व पुलिस को इसकी सूचना दी.