Advertisement
बायो-टेक व बीबीएम की सीटें खाली
गया : मिर्जा गालिब कॉलेज के वोकेशनल कोर्सो में छात्र-छात्रओं की रुचि रुचि घट रही है. इस कारण इस साल बायो-टेक व बीबीएम की आधी सीटें खाली रह गयी हैं, जबकि पिछले सत्र में वोकेशनल कोर्सो की मुख्य परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं बेहतर अंक लाये थे. जानकारी के अनुसार, मिर्जा गालिब कॉलेज में बीसीए में 120 […]
गया : मिर्जा गालिब कॉलेज के वोकेशनल कोर्सो में छात्र-छात्रओं की रुचि रुचि घट रही है. इस कारण इस साल बायो-टेक व बीबीएम की आधी सीटें खाली रह गयी हैं, जबकि पिछले सत्र में वोकेशनल कोर्सो की मुख्य परीक्षाओं में छात्र-छात्राएं बेहतर अंक लाये थे. जानकारी के अनुसार, मिर्जा गालिब कॉलेज में बीसीए में 120 सीटें, बीबीएम में 120 सीटें व बायो-टेक में 40 सीटें निर्धारित हैं.
बीसीए में सीटें भर गयी हैं, लेकिन बीबीएम में 65 व बायो-टेक में मात्र 20 छात्रों ने ही दाखिला लिया है. पिछले साल इस कॉलेज में बीसीए में 112 छात्र छात्राएं, बीबीएम में 109 छात्र-छात्राएं व बायोटेक में 40 छात्र-छात्राएं नामांकन लिया था.
इस साल सीट खाली रहने का कारण कॉलेज प्रशासन सत्र में देरी होना मानता है. वहीं, जानकार बताते हैं कि कुछ वर्षो से गया के किसी भी कॉलेज में कैंपस सेलेक्शन में बाहरी कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई है. इस कारण भी वोकेशनल कोर्सो के प्रति छात्र-छात्रओं के रुझान में कमी आयी है.
गौरतलब है कि मगध प्रमंडल में सबसे पहले इसी कॉलेज को 2005 में बायोटेक वोकेशनल कोर्स चलाने की अनुमति मिली थी. विभागीय लापरवाही के कारण दो साल पहले तक वोकेशनल कोर्सो की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement