गया : लोजपा की प्राथमिक सदस्यता से लोजपा के उपाध्यक्ष नवल कुमार समेत आठ नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. श्री कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्व सांसद स्वर्गीय राजेश कुमार को पार्टी के नेता व सांसद चिराग पासवान द्वारा उनकी शहादत को भूल कर अपमानित किया गया है.
ऐसे में समाज में लोजपा के विषय में गलत संदेश जा रहा है. इसी को ध्यान में रख कर टनकुप्पा प्रखंड अध्यक्ष महेश पासवान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, जिला महासचिव अजय पासवान, धनंजय पासवान (मुखिया) व साधु शरण सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष फतेहपुर मनोज पासवान व प्रखंड अध्यक्ष अतरी सूरज पासवान ने लोजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.