Advertisement
साथियों की पिटाई से कार्यपालक सहायकों में रोष
गया : जिले में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने सोमवार को पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान कार्यपालक सहायकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया है. 11 अगस्त को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा किये गये एकरारनामा पत्र जलाने, 12 अगस्त को जिला पदाधिकारी का घेराव करने, […]
गया : जिले में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने सोमवार को पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान कार्यपालक सहायकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
11 अगस्त को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा किये गये एकरारनामा पत्र जलाने, 12 अगस्त को जिला पदाधिकारी का घेराव करने, 13 अगस्त को सड़क जाम करने व 14 अगस्त को कैंडल मार्च करने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि सेवा नियमित करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर के कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश ने बताया कि हड़ताल के तीसरे दिन पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कार्यपालक सहायकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इसमें कई कार्यपालक सहायक बुरी तरह जख्मी हो गये ओर कई जेल में बंद कर दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement