गया : गया जंकशन पर रेल पुलिस द्वारा अवैध वसूली किये जाने की सूचना अक्सर मिलती रहती है. गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही देखने-सुनने को मिला, जब नो पार्किग जोन में बाइक लगाने पर जुर्माने की रसीद नहीं काटने के बजाय वाहन मालिक से अवैध रूप से रुपये मांगने का आरोप रेल पुलिस के एक जवान पर लगा. इसकी शिकायत एएसपी से लेकर रेल आइजी तक की गयी है.
जीआरपी में दिये गये आवेदन के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नगर प्रचारक रंजीत ने अपनी बाइक (बीएच 10एच 6669) गया जंकशन के नो पार्किग जोन में लगा कर जनशताब्दी एक्सप्रेस से रांची जा रहे संघ के क्षेत्रीय अधिकारी से मिलने व उन्हें भोजन देने गये थे. वापस लौटने के बाद वह अपनी बाइक निकालने लगे, तो देखा कि उसे पहिये में लोहे की चेन लगा कर ताला जड़ा हुआ है.
उन्होंने वहां मौजूद जीआरपी के जवानों से पूछताछ की. सिपाहियों ने कहा कि नो पार्किग जोन में बाइक लगाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगता है. रंजीत ने कहा कि वह आरएसएस के प्रचारक हैं. उन्हें पता नहीं था कि यह नो पार्किग जोन है. आवेदन में रंजीत ने यह भी कहा है कि नो पार्किग जोन से बिना जुर्माने के बाइक छोड़ने के लिए सिपाहियों ने सौ रुपये की मांग की.
रुपये नहीं देने पर सिपाही ने कहा कि जहां जाना है जाओ. वह जीआरपी गये और पांच सौ रुपये की रसीद (नंबर 0226577 जेजे) कटवायी. रसीद लेकर जब बाइक लेने नो पार्किग जोन में गया, तो देखा कि मनोज कुमार नामक सिपाही अपने साथियों के साथ एक व्यक्ति से सौ-सौ रुपये लेकर स्कूटी छोड़ रहे थे. रंजीत ने आरोप लगाया है कि जंकशन पर जीआरपी द्वारा अवैध वसूली की जाती है.
उन्होंने पूरे मामले में कार्रवाई करने के लिए जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान, रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा व रेल आइजी अमित कुमार से भी शिकायत की है.