गया: राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को बोधगया के पूर्व विधायक बालिक राम का पार्थिव शरीर लाया गया. इनके पार्थिव शरीर पर कांग्रेस का झंडा लपेट कर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया.
साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी. सादगी के प्रतीक पूर्व विधायक बालिक राम को जिलाध्यक्ष चिरागउददीन रहमानी, पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद रामजी मांझी, पूर्व सांसद रणजीत सिंह उर्फ रंग सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार, वार्ड पार्षद संतोष सिंह, विजय कुशवाहा, बाबू लाल प्रसाद सिंह, विजय कुमार मिठु, कृष्णा कुमार गुप्ता, संजय सिंह, राम प्रमोद सिंह, जय नारायण प्रसाद सिन्हा, चंद्रिका प्रसाद यादव, मोहम्मद शहाबुद्दीन रहमानी, कृष्ण प्रकाश, शंभु प्रसाद सिंह, केदार प्रसाद, कमलेश चंद्रवंशी, धर्मेद्र कुमार निराला, अजय यादव, बैजू गुप्ता,अरविंद शर्मा, मदन कुमार तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही शवयात्र में भी शामिल हुए व श्मशान घाट तक गये.
श्मशान घाट पर समाजसेवी कृष्णा सिंह, इंटक नेता अशोक सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इधर, बोधगया के पूर्व विधायक बालिक राम के निधन पर परैया प्रखंड के सोलरा पंचायत के पूर्व मुखिया शशि कांत शर्मा उर्फ संटू व कांग्रेस नेता डॉ राम उदय प्रसाद ने शोक जताया है. उन्होंने बताया कि झोपड़ी में रहनेवाला श्री राम संघर्ष के बदौलत विधानसभा तक पहुंचे थे व गरीब-गुरबों की आवाज को बुलंद किया था.