10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बंद : गया में रहा हाइअलर्ट

गया : जाति जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजद द्वारा सोमवार को बिहार बंद का गया जिले में असर रहा. शहर में हाइअलर्ट रहा. सरकारी बस स्टैंड व सिकरिया मोड़ स्थित बस स्टैंड से एक भी बस नहीं खुली. दुकानें सुबह से ही बंद रहीं. शहर में ऑटो नहीं चले. जीटी […]

गया : जाति जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजद द्वारा सोमवार को बिहार बंद का गया जिले में असर रहा. शहर में हाइअलर्ट रहा. सरकारी बस स्टैंड व सिकरिया मोड़ स्थित बस स्टैंड से एक भी बस नहीं खुली. दुकानें सुबह से ही बंद रहीं. शहर में ऑटो नहीं चले. जीटी रोड, गया-नवादा नेशनल हाइवे-83 व गया-पटना नेशनल हाइवे-82 पर भी वाहनों का आना-जाना बंद रहा. लेकिन, ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीके से होता रहा.
पांच टीमों में निकले राजद कार्यकर्ता : सुबह करीब नौ बजे से ही सड़कों पर नारेबाजी करते हुए राजद कार्यकर्ता पांच टीमों में निकले और प्रदर्शन किया. राजद की पहली टीम में शामिल जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रामजी मांझी, प्रवीण कुमार शर्मा व वीरभद्र यशराज सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आंबेडकर पार्क पहुंचे और रैली निकाली.
दूसरी टीम राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सरस्वती देवी के नेतृत्व में रेलवे कॉलोनी से निकली. रैली विभिन्न गलियों से होकर रामशिला-पहासवर मोड़ के पास पहुंची. तीसरी टीम राजद के श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में डेल्हा इलाके से निकली. चौथी टीम निगम के पूर्व मेयर शगुफ्ता परवीण के पति नेजाम मियां के नेतृत्व में घुघड़ीटांड इलाके से निकाली गयी. हालांकि, इसमें शामिल कुछ राजद कार्यकर्ताओं ने घुघड़ीटांड बाइपास मोड़ के पास हंगामा किया.
हालांकि, विष्णुपद थाने की पुलिस ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी. पांचवीं टीम राजद के युवा अध्यक्ष विजय सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में बागेश्वरी मुहल्ले से निकली. इसके अलावा शहर में बंद कराने में मनीष कुमार शर्मा, शैलेश कुमार शर्मा, धीरज कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, भंटा पासवान व राजन कुमार आदि ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
सुरक्षा के थे पुख्ता प्रबंध : बंद के दौरान डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज ने शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे. कार्यकर्ताओं की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कई वीडियोग्राफरों की तैनाती की गयी थी. साथ ही, डीएम व एसएसपी हर घंटे सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल से बंद के दौरान हो रही हर गतिविधि की जानकारी लेते रहे.
संगठनों को जिलाध्यक्ष ने दी बधाई : राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए दो दिन पहले ही सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, बुलियन एसोसिएशन, व्यावसायिक एकता मंच, बेरोजगार ऑटो चालक संघ, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संघ, फुटपाथ दुकानदार संघ सहित कई संगठनों के प्रमुखों पदाधिकारियों से मुलाकात कर बंद को सफल बनाने की अपील की गयी थी. इन संगठनों ने अच्छा सहयोग किया. जिलाध्यक्ष ने बंद में सहयोग करनेवाले जदयू, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व एनसीपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
चौकस रहे जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी : गया रेलवे स्टेशन पर गड़बड़ी फैलानेवाले राजद कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय व रेल थानाध्यक्ष राजकुमार लगातार ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर चौकस रहे और पूरे दिन निगरानी करते रहे.
मानपुर : मानपुर शहर में सुबह सात बजे से ही राजद समर्थक बिहार बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतर आये. प्रखंड कार्यालय के पास सड़क पर टायर रख कर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गयी. मानपुर बाजार, कलाली रोड, भुसुंडा बाजार, बुधगेरे बाजार, अलीपुर बाजार के अलावा परोरिया बाजार भी बंद रहा.
सरकारी कार्यालयों के अलावा विद्यालय व बैंक खुले रहे, लेकिन प्राइवेट स्कूल लगभग बंद ही रहे. बंदी के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष दीनबंधु प्रसाद, किशोरी यादव, हरी यादव, उपप्रमुख मोहम्मद अख्तर हसनैन उर्फ हसनु, मोहम्मद शन्नु, मोहम्मद कलाम, पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता रंजीत सिंह व जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह आदि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें