14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को नयी दिशा देना साधु-संतों का काम : साध्वी

बोधगया: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि संतों का काम धर्म व संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज को नयी दिशा देना है. समाज को जगाने व देश की संस्कृति को व्यापक रूप से जन-जन तक पहुंचाना है. वह शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र टेकुना फार्म में आयोजित तीन दिवसीय संत […]

बोधगया: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि संतों का काम धर्म व संस्कृति की रक्षा करते हुए समाज को नयी दिशा देना है. समाज को जगाने व देश की संस्कृति को व्यापक रूप से जन-जन तक पहुंचाना है. वह शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र टेकुना फार्म में आयोजित तीन दिवसीय संत समागम के उद्घाटन के बाद संतों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि संस्कृति, सभ्यता व सम्मान को बचाने के लिए ही समाज में साधु-संतों का आदर किया जाता है.

वसुधैव कुटुंबकम् की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश को गुलाम बनाया गया, लेकिन भारत ने कभी दूसरे देशों की ओर नहीं देखा. हमारी संस्कृति पर आंख गड़ानेवालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. साध्वी निरंजन ने कहा कि जिस तरह देश के लोगों को जगाने का काम जगद्गुरु शंकराचार्य, बुद्ध, कबीर व अन्य महापुरुषों ने किया है, उसी तरह सभी साधु-संत भी समाज को जगाने का काम करें. जो जिस क्षेत्र में रहते हैं, वहां के लोगों में संस्कृति व धर्म के प्रति आस्था जगाएं. उन्होंने गया व बोधगया की धरती को विष्णु, बुद्ध व शंकराचार्य की पावन स्थली बताते हुए संत समागम से प्रेरणा लेने की बात कही.

संस्कृति की रक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करें साधु-संत : संत समागम में केंद्रीय मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के कार्यकाल में देश के गांवों को सड़कों से जोड़ने व फोरलेन सड़क बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन बाद की केंद्र सरकार ने इसे आगे नहीं बढ़ाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों के साथ संबंध सुधारने में जुटे हैं. किसानों व गरीबों के लिए योजनाएं (प्रधानमंत्री जन-धन योजना व सुरक्षा योजना) शुरू की गयी है. देश विकास की ओर बढ़ रहा है. इसमें साधु-संतों का काम है-लोगों को जागृत कर संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करना.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, बोधगया स्थित शंकराचार्य मठ के महंत रमेश गिरि, सत्यप्रकाश जी महाराज, स्वामी दिव्यानंद जी महाराज व स्वामी पितांबर जी महाराज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें