डुमरिया (गया): जदयू के घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक उदय नारायण चौधरी ने शुक्रवार को नक्सलग्रस्त क्षेत्र छकरबंधा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरहा में छकरबंधा पंचायत के लोगों व छात्र-छात्राओं के बीच सीएम नीतीश कुमार द्वारा कराये गये विकास कार्यो की चर्चा की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में विकास कराना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्हें विकास पंसद नहीं है. वे स्कूल की बिल्डिंग व सड़कों को ध्वस्त कर रहे हैं. स्कूल का भवन दोबारा बनवाया गया है, जिसे संभालना आपकी जिम्मेवारी है.
नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में बहुत काम हुए हैं. आप बताएं-कहीं काम बाकी रह गया है, तो आपके सहयोग से उसे भी पूरा कराया जायेगा. मैगरा से छकरबंधा होते डुमरिया तक सड़क बनाने की योजना है. अगर कोई निर्माण में बाधक नहीं बना, तो इसका काम शीघ्र ही पूरा हो जायेगा. इससे पहले उन्होंने छात्र-छात्रओं से मिल कर साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की जानकारी ली.
कार्यक्रम में विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कहा,‘ आपके आशीर्वाद व दुआ के कारण ही मैं आज यहां तक पहुंची हूं. इसके लिए आपकी शुक्रगुजार हूं. विधानसभा अध्यक्ष का भी आभार जताती हूं, जिनके नेतृत्व में मुङो जीत हासिल हुई. साथ ही, इस क्षेत्र के विकास में जो भी कमी रह गयी है, उसके लिए विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पूरी जनता से माफी मांगती हूं.’ इस अवसर पर लखन लाल वर्मा, कृष्ण मुरारी यादव, 20 सूत्री जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, बालेश्वर प्रसाद व श्रीकांत प्रसाद आदि मौजूद थे.