Advertisement
स्मार्ट बोर्ड से स्टूडेंट्स भी बन सकेंगे ‘स्मार्ट’
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में भी केंद्र की डिजिटल इंडिया अभियान का असर दिख रहा है. एमयू के बॉटनी विभाग में अब पीजी के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के जरिये स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाया-लिखाया जायेगा. इसके लिए विभाग में एक लेक्चर रूम तैयार किया गया है, जहां फिलहाल, एक ही स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था की गयी […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में भी केंद्र की डिजिटल इंडिया अभियान का असर दिख रहा है. एमयू के बॉटनी विभाग में अब पीजी के छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के जरिये स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाया-लिखाया जायेगा. इसके लिए विभाग में एक लेक्चर रूम तैयार किया गया है, जहां फिलहाल, एक ही स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था की गयी है, लेकिन जल्द ही सभी कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड लगाये जायेंगे.
बॉटनी विभाग के अध्यक्ष प्रो एनके शास्त्री ने बताया कि स्मार्ट बोर्ड पर ग्राफ व चित्रों को समझाने में स्टूडेंट्स को सहूलियत होगी और वे आसानी से किसी भी टॉपिक को समझ सकेंगे. साथ ही, स्मार्ट बोर्ड में यह सुविधा भी होगी कि किसी भी लाइन या वाक्य में संशोधन की जरूरत महसूस होगी, तो उसे हाथ (अंगुलियों) या मार्कर की सहायता से लिखा जा सकेगा. फिलहाल, स्मार्ट बोर्ड को प्रयोग के रूप में शुरू किया जा रहा है.
जल्द ही इसे सेमिनार हॉल व दूसरे क्लास रूम में भी लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टर की स्क्रीन के रूप में स्मार्ट बोर्ड के जगह परदे पर भी उपयोग किया जा सकता है. लेकिन, स्मार्ट बोर्ड की तरह परदे या दीवारों पर लिखने की सुविधा नहीं मिलेगी. उल्लेखनीय है कि बुधवार को बॉटनी विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे कुलपति प्रो एम इश्तियाक को भी स्मार्ट बोर्ड से अवगत कराया गया था. कुलपति ने इसे 27 जुलाई तक चालू करा लेने का निर्देश दिया था.
तैयार हुआ पावर प्वाइंट सॉफ्टवेयर
पीजी कोर्स के लिए एक पावर प्वाइंट सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. लैपटॉप व प्रोजेक्टर के जरिये इसे स्मार्ट बोर्ड पर प्रेजेंट (प्रस्तुत) किया जायेगा. इस सॉफ्टवेयर में ऑडियो-वीडियो दोनों हैं.
प्रो एनके शास्त्री, विभागाध्यक्ष, बॉटनी विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement