गया: 17 वर्षो से गया व औरंगाबाद जिले की पुलिस की पकड़ से दूर रहनेवाले भाकपा-माओवादी संगठन के एरिया कमांडर महेश दास उर्फ सुरेंद्र दास को पुलिस व कोबरा की टीम ने जीटी रोड स्थित आमस थाने के करमाइन मोड़ के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि वर्ष 1998 में कोंच व 1999 में टिकारी व गोह (औरंगाबाद) थाना इलाके में नक्सली घटना को अंजाम देकर चर्चा में आया था. 17 वर्षो से गया व औरंगाबाद जिले की पुलिस उसे खोज रही थी. वह गया जिले के परैया थाने के पहराबाली गांव का रहनेवाला है.
बुधवार की सुबह उसे जीटी रोड के रास्ते शेरघाटी की ओर जाते समय करमाइन मोड़ से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि महेश विगत 25 मई, 2015 को आमस थाने के जीटी रोड पर 32 ट्रकों को जलाने, तीन जुलाई 2007 को परैया थाने पर हमला कर पुलिसकर्मियों की हत्या कर हथियार लूटने, परैया थाना क्षेत्र में 13 जून 2012, गुरारू थाना क्षेत्र में 21 मार्च 2009, कोंच थाना क्षेत्र में 26 नवंबर 2011, टिकारी थाना क्षेत्र में 11 मार्च 1999, परैया थाना क्षेत्र में तीन जुलाई 2003, आमस थाना क्षेत्र में 16 जून 2011 सहित औरंगाबाद जिले के गोह थाना कांड संख्या 34/2000, बारुण थाना कांड संख्या 56/06, गोह थाना कांड संख्या 72/99, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 18/06 व 24/06 को हुए नक्सली घटनाओं में शामिल था. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार महेश से पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसका इतिहास खंगाला जा रहा है.