गया: नवरात्र की पंचमी अर्थात बुधवार की शाम आजाद पार्क में आदर्श लीला समिति के बैनर तले होनेवाले रामलीला का उद्घाटन अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने कहा कि वर्षो से गया शहर में यह परंपरा कायम है, जब दशहरा के मौके पर रामलीला की प्रस्तुति के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र का प्रदर्शन किया जाता है. इसे बड़ी बात है कि स्थानीय कलाकारों की कला को उभारने का प्रयास किया जाता है.
उद्घाटन के बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ, जो नवमी तक चलेगा. विजयदशमी को रावण वध के साथ रामलीला का समापन हो जायेगा. रामलीला समिति के संयोजक राजू वर्णवाल ने भी संबोधित किया. इस मौके पर विजय कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, छोटे लाल चतुर्वेदी, अनिल कुमार प्रीतम, वीरेंद्र कुमार राय आदि मौजूद थे.