गया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होनेवाले परेड में गया कॉलेज का छात्र धर्मेद्र कुमार भी शामिल होगा. धर्मेद्र कॉलेज में एनएसएस का स्वयंसेवक है.
कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (यूनिट-एक) के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जावेद अशरफ ने बताया कि गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने के लिए बिहार से 15 छात्र व 15 छात्रओं का चयन किया गया है. इसमें खास यह है कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित 30 छात्रों में एक धर्मेद्र भी है. उन्होंने बताया कि परेड में शामिल होने के लिए पूरे भारत से 200 छात्र-छात्रओं का चयन किया गया है.
इसके लिए गया कॉलेज के प्राचार्य श्रीकांत शर्मा ने धर्मेद्र को बधाई दी है. इससे पहले 12 से 21 अक्तूबर तक ग्वालियर में आयोजित परेड शिविर में शामिल होने के लिए मगध विवि के कॉलेजों से तीन छात्र व दो छात्रओं को रवाना किया गया.