Advertisement
नयी बिल्डिंग में पढ़ाई कल से
गया-चेरकी मार्ग पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे है महेश सिंह यादव कॉलेज गया : साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की नयी बिल्डिंग महेश सिंह यादव कॉलेज परिसर (गया-चेरकी मार्ग पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे) में सोमवार से कामकाज के साथ ही पढ़ाई-लिखाई भी शुरू हो जायेगी. सीयूएसबी के पीआरओ मुहम्मद मुदस्सीर […]
गया-चेरकी मार्ग पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे है महेश सिंह यादव कॉलेज
गया : साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की नयी बिल्डिंग महेश सिंह यादव कॉलेज परिसर (गया-चेरकी मार्ग पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे) में सोमवार से कामकाज के साथ ही पढ़ाई-लिखाई भी शुरू हो जायेगी. सीयूएसबी के पीआरओ मुहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि पटना कैंपस में डेवलपमेंट स्टडीज की पढ़ाई हो रही थी.
नये सत्र से यह कोर्स गया कैंपस में संचालित होगी.
गया कैंपस में नये कोर्स बैचलर ऑफ वोकेशनल आर्ट एंड क्रॉफ्ट की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गये हैं. पटना कैंपस में आवेदकों का शुक्रवार को ओरिएंटेशन किया गया. इसमें चयनित छात्र-छात्राएं ही नामांकन ले पायेंगे, जिनके लिए फिलहाल 30 सीटें निर्धारित हैं. तीन वर्षो तक नूतननगर में पढ़ाई-लिखाई किये छात्रों को अब नयी जगह पर पढ़ाई-लिखाई करनी है.
नयी जगह शहर से दूर शांत एरिया में है. उल्लेखनीय है कि छात्रों का हॉस्टल भी वहीं पर है, जबकि छात्राओं का हॉस्टल बोधगया में है. नूतननगर बिल्डिंग को खाली कर सारा सामान नयी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement