गया: एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस महकमे में मंगलवार को फेरबदल किया. गुरारू, डोभी व आमस थाने में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की गयी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ऑफिस के लोक सूचना कार्यालय में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर अमरदीप कुमार को गुरारू का थानाध्यक्ष, 1994 बैच के दारोगा कमलेश कुमार शर्मा को डोभी का थानाध्यक्ष व 1994 बैच के ही दारोगा धनंजय कुमार सिंह को आमस का थानाध्यक्ष बनाया गया है. मंगलवार की देर शाम तक तीनों नये थानाध्यक्षों ने अपने-अपने पदभार संभाल लिये.
साथ ही गुरारू के पूर्व थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलौत की पोस्टिंग चंदौती थाने में की गयी है, जबकि डोभी के पूर्व थानाध्यक्ष राहुल रंजन का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय ने लखीसराय जिला पुलिस बल में कर दी. वहीं, आमस के पूर्व थानाध्यक्ष सुनील दत का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय ने बेतिया जिला पुलिस बल में कर दी गयी है.
सूत्र के अनुसार, जिला पुलिस बल के आठ दारोगाओं का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय ने दूसरे जिलों में कर दिया है. साथ ही दूसरे जिलों से आठ दारोगाओं की पोस्टिंग गया में की गयी है. एसएसपी ने बताया कि आठ दारोगाओं का स्थानांतरण दूसरे जिलों में किया गया है. लेकिन, दशहरे के मद्देनजर फिलहाल इन्हें विरमित नहीं किया जायेगा.