14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद : रोजेदार से लेकर दुकानदार तक तैयारी में

गया: शनिवार को ईद की उम्मीद को लेकर (चांद दिखने पर निर्भर) बाजार में काफी चहल-पहल है. रोजेदार से लेकर दुकानदार तक तैयारी में जुटे हैं. रोजेदार चाहे छोटे हों या बड़े, सभी को शनिवार का इंतजार है. शहर के छत्ता मसजिद रोड, डॉ वजीर अली रोड, बाजार रोड, जीबी रोड व ला रोड सहित […]

गया: शनिवार को ईद की उम्मीद को लेकर (चांद दिखने पर निर्भर) बाजार में काफी चहल-पहल है. रोजेदार से लेकर दुकानदार तक तैयारी में जुटे हैं. रोजेदार चाहे छोटे हों या बड़े, सभी को शनिवार का इंतजार है. शहर के छत्ता मसजिद रोड, डॉ वजीर अली रोड, बाजार रोड, जीबी रोड व ला रोड सहित कई स्थानों पर ईद के अवसर पर इस्तेमाल होनेवाले सामान की दुकानें लग गयी हैं. इनके अलावा मुहल्लों में भी छोटी-बड़ी दुकानें लगी हैं. हर जगह बकरखानी, लच्छा आदि तो मिल ही रहे हैं.

व्यवसायियों का कहना है कि ईद के मौके पर इनकी बिक्री अधिक होती है. इस कारण फुटपाथ व गली-मुहल्लों में भी दुकानें खुल जाती हैं.

महंगाई से बढ़ गये हैं दाम : व्यवसायी मोहम्मद शामिल, मोहम्मद साहिल, मुन्ना खान व अन्य व्यवसायियों ने बताया कि हर साल महंगाई का असर पड़ता है. बकरखानी, लच्छा, कुरता-पायजामा व इत्र पिछले साल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत अधिक कीमत पर बेचे जा रहे हैं. उनके अनुसार, ट्रांसपोर्ट में ज्यादा खर्च होने की वजह से भी ये सब महंगे बिक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें