उसके विरुद्ध बमबारी करने व रंगदारी मांगने से संबंधित मामले में वह कई महीनों से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि छह जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे चीनी के थोक कारोबारी संजय कुमार व उनके भाई को मोहम्मद राजा व उसके साथियों ने उसे कठोकर तालाब-वंदना स्वीट्स के पास रोक कर 1.37 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था. बैग में रुपये के अलावा करीब आठ लाख रुपये की खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात व दुकान की चाबियों के गुच्छे थे. एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने व्यवसायी को गोली मार कर घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि हुलिया के आधार पर मोहम्मद राजा की पहचान की गयी. राजा ने लूटपाट के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
Advertisement
चीनी व्यवसायी से 1.37 लाख लूटनेवाला धराया
गया: शहरी इलाके में लूटपाट, छिनतई, बमबारी व जान लेने की कोशिश करनेवाले अपराधी मोहम्मद राजा को कोतवाली थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया. वह कोतवाली थाने के कठोकर तालाब के पास स्थित मुहल्ले का रहनेवाला है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद राजा की गिरफ्तारी होने के […]
गया: शहरी इलाके में लूटपाट, छिनतई, बमबारी व जान लेने की कोशिश करनेवाले अपराधी मोहम्मद राजा को कोतवाली थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार किया. वह कोतवाली थाने के कठोकर तालाब के पास स्थित मुहल्ले का रहनेवाला है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद राजा की गिरफ्तारी होने के बाद शहरी इलाके के थानों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.
अब राजा के साथी निशाने पर
सिटी डीएसपी ने बताया कि व्यवसायी से लूटपाट में राजा व उसके दो और साथी शामिल थे. राजा के दोनों साथियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों से सहयोग लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement