Advertisement
एटीएम का नंबर व कोड पूछा, 2.14 लाख उड़ाया
गया : साइबर क्राइम गिरोह के एक युवक ने अपने को बैंक मैनेजर बता कर बेलागंज के अलावलपुर के नीतीश कुमार से उसके एटीएम कार्ड का नंबर व गुप्त कोड पूछ कर उसके खाते से 2.14 लाख रुपये की निकासी (ऑनलाइन शॉपिंग) कर ली. इस मामले को लेकर नीतीश ने बेलागंज थानाध्यक्ष साकेत व बेलागंज […]
गया : साइबर क्राइम गिरोह के एक युवक ने अपने को बैंक मैनेजर बता कर बेलागंज के अलावलपुर के नीतीश कुमार से उसके एटीएम कार्ड का नंबर व गुप्त कोड पूछ कर उसके खाते से 2.14 लाख रुपये की निकासी (ऑनलाइन शॉपिंग) कर ली. इस मामले को लेकर नीतीश ने बेलागंज थानाध्यक्ष साकेत व बेलागंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर से शिकायत की है.
नीतीश ने बताया कि बेलागंज स्थित पीएनबी में उसका खाता है. 26 जून की सुबह करीब आठ बजे एक युवक ने 953191061 नंबर से फोन किया. उसने अपने को मैनेजर बताया और कहा कि सभी खातेदारों के पुराने एटीएम कार्ड बंद कर नये एटीएम दिये जा रहे हैं. इस पर उसने फोन करनेवाले ठग को एटीएम कार्ड नंबर व गुप्त कोड नंबर बता दिया. इसके बाद उसने इस मामले पर ध्यान नहीं दिया. 30 जून को जब वह एटीएम से पैसे निकालने गया, तो पैसे नहीं निकले. बैलेंस चेक किया, तो उसके खाते से 2.14 लाख रुपये गायब थे. उसने तुरंत बैंक मैनेजर से संपर्क किया और पासबुक अप-टू-डेट कराया. उसने कार्रवाई के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
बहन की शादी के लिए रखे थे रुपये : नीतीश ने बताया कि उसके पिता राजेंद्र प्रसाद किसान हैं. वह स्नातक कर बेरोजगार है.
खेती-बाड़ी से कमाये रुपये को बैंक खाते में जमा कर रखा था, ताकि बहन की शादी कर सके. लेकिन, ठग ने उसके खाते से ऑनलाइन खरीदारी कर ली. उसने बताया कि कार्रवाई के लिए कई अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement