Advertisement
एमयू अंतरमहाविद्यालय खेलकूद का कैलेंडर जारी, शुरुआत फुटबॉल से
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की खेलकूद शाखा ने अंतर महाविद्यालय खेलकूद (वर्ष 2015-16) का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसकी शुरुआत 28 जुलाई से आठ अगस्त तक एमयू कैंपस में फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ होगी. प्रतियोगिताओं में एमयू के अंगीभूत कॉलेजों के छात्र-छात्रएं शामिल होंगे. चयनित खिलाड़ियों व टीम को अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद में […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की खेलकूद शाखा ने अंतर महाविद्यालय खेलकूद (वर्ष 2015-16) का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसकी शुरुआत 28 जुलाई से आठ अगस्त तक एमयू कैंपस में फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ होगी. प्रतियोगिताओं में एमयू के अंगीभूत कॉलेजों के छात्र-छात्रएं शामिल होंगे. चयनित खिलाड़ियों व टीम को अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार ने वार्षिक खेलकूद का कैलेंडर जारी करते हुए इसकी सूचना सभी कॉलेजों व एमयू कैंपस स्थित पीजी विभागों को भेज दी है. प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग-अलग तिथियों पर एमयू कैंपस समेत एसएस कॉलेज जहानाबाद, एसजीजीएस कॉलेज पटना सिटी, एएन कॉलेज पटना, एएनएस कॉलेज बाढ़ व गंगा देवी महिला कॉलेज, पटना में किया जायेगा.
17 खेल किये गये शामिल
अंतर महाविद्यालय खेलकूद में 17 खेलों को शामिल किया गया है. एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि प्रतियोगिता में फुटबॉल (पुरुष), टेबुल टेनिस (महिला,पुरुष), बैडमिंटन (महिला/पुरुष), शतरंज (म/पु), क्रॉस कंट्री (म/पु), कबड्डी (म/पु), खो-खो (म/पु), वॉलीबॉल (म/पु), मुक्केबाजी (पुरुष), कुश्ती (म/पु), तीरंदाजी (म/पु), बॉल बैडमिंटन (पुरुष), वेट/पावर लिफ्टिंग (म/पु), एथलेटिक्स (म/पु), बॉस्केटबॉल (पुरुष), शूटिंग (म/पु) व क्रिकेट (पुरुष) को शामिल किया गया है.
तय तिथियों के अंदर करना है टीमों का गठन
खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि अंतर महाविद्यालय खेलकूद में होनेवाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए निर्धारित तिथियों से पहले सभी कॉलेज अपने यहां खेलकूद का आयोजन करा कर टीम गठित करेंगे और अपनी-अपनी टीमों की इंट्री एमयू की खेलकूद शाखा में करायेंगे. इसके लिए सभी कॉलेज प्रबंधन को निर्देश भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस अंतर महाविद्यालय खेलकूद में सभी कॉलेजों की भागीदारी जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement