गया : कोतवाली थाना क्षेत्र के रामदासपुर रोड के रहनेवाले रवि भदानी के घर के पास से उनकी आल्टो कार की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में रवि भदानी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि उनके पिता श्रीराम भदानी ने 23 सितंबर को पड़ोसियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने आशंका जतायी है कि कार को गायब करने में उनके पड़ोसियों का हाथ हो.
अब तक कार का कोई अता–पता नहीं लग सका है. इस संबंध में कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही सारे मामलों का खुलासा कर लिया जायेगा.