9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया-दिल्ली के बीच विमान सेवा शुरू

बोधगया: गया एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी है. मंगलवार को इस पर्यटन सीजन का पहला विमान दिल्ली से गया पहुंचा. हर दिन दिल्ली से उड़ान भर कर एयर इंडिया का विमान 2:50 बजे गया एयरपोर्ट पर आयेगा व 3:10 बजे गया से वाराणसी होते दिल्ली के लिए प्रस्थान […]

बोधगया: गया एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू हो गयी है. मंगलवार को इस पर्यटन सीजन का पहला विमान दिल्ली से गया पहुंचा. हर दिन दिल्ली से उड़ान भर कर एयर इंडिया का विमान 2:50 बजे गया एयरपोर्ट पर आयेगा व 3:10 बजे गया से वाराणसी होते दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगा. इसके साथ ही एयर इंडिया का दूसरा विमान प्रत्येक सोमवार को यंगुन से गया होते हुए कोलकाता जायेगा व प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से गया होते हुए यंगुन के लिए उड़ान भरेगा. यह सेवा सोमवार से शुरू हो गयी है.

गया एयरपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस पर्यटन सीजन में थाई एयरवेज का विमान भी हवाई सेवा के लिए लगाया गया है. थाई एयरवेज का पहला विमान मंगलवार को बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पर आया व वाराणसी होते हुए वापस बैंकॉक को लौट गया. यह विमान बुधवार, शुक्रवार व रविवार को नहीं आयेगा. इसी तरह म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल (एमएआइ) का विमान भी पांच अक्तूबर से सप्ताह में चार दिन यंगुन से गया के लिए उड़ान भरेगा. इससे पहले मिहिन लंका एयरवेज का विमान प्रत्येक शनिवार व रविवार को कोलंबो-गया-कोलंबो के लिए उड़ान जारी रखे हुए है.

गौरतलब है कि 23 अक्तूबर से महाबोधि मंदिर में बौद्धों की सालाना पूजा का दौर शुरू हो रहा है. इसको लेकर अब बौद्ध यात्रियों व पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो जायेगी. विभिन्न देशों के विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों की सुविधा को लेकर हवाई सेवा शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें