गया: संपत्ति के विवाद में डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा मुहल्ले में गुरुवार की रात भाइयों के बीच हुई मारपीट में श्याम नंदन शर्मा बुरी तरह घायल हो गये.
साथ ही उनकी बहन वीणा देवी के पास से सोने की चेन व अन्य आभूषण छीन लिये और घर में घुस कर उनका सामान बाहर फेंक दिया. घायल श्री शर्मा के इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. इस मामले में घायल श्याम नंदन शर्मा ने डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, डेल्हा थानाध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी ने बताया कि श्री शर्मा ने अपने भाई विजय कुमार व अजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रथम दृष्टया से पता चला है कि संपत्ति के विवाद में मारपीट हुई. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा.