गया: मोहनपुर व फतेहपुर थाना क्षेत्रों की सीमा से गुजरने वाली चौधरी बांध-बंजारी पइन को काटने से बचाने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी से की है. चौधरी बांध बंजारी पइन बचाओ संघर्ष समिति के सचिव श्रीधर नारायण ने डीएम को दिये आवेदन में बताया है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के बन्दा, बरहुरवा, सॉवरचक, कर्मी, सिन्दुगढ़, ढेलावाटांड, पछियारी बिगहा, तेलयाठिका, हदहदवा सहित अन्य गांवों में सिंचाई करने का एकमात्र साधन चौधरी बांध बंजारी पइन है. बरसात के दिनों में इस पइन में आने वाला पानी आहर, तालाब में जमा होकर खेतों में पटवन किया जाता है.
चौधरी बांध बंजारी पइन सैकड़ों वर्षो से सरकारी सर्वे में उक्त गांवों को पटवन के लिए मिला है, लेकिन लघु सिंचाई विभाग द्वारा फतेहपुर थाना के जेठनी पइन के नाम पर टेंडर किया गया और अधिकारियों द्वारा किसानों को बताया गया कि चौधरी बांध बंजारी पइन के बगल में नयी खुदाई कर जेठनी पइन का निर्माण किया जायेगा.
इससे किसानों को आपत्ति नहीं हुई, लेकिन ठेकेदार द्वारा अधिकारियों की देखरेख में खुदाई न कर सैकड़ों वर्षो पहले निर्मित चौधरी बांध बंजारी पइन को ही जेठनी पइन के नाम पर खुदाई करवायी जा रही है. अधिकारियों द्वारा किसानों को गुमराह किया गया है.
उन्होंने बताया है कि बंजारी पइन काट दिये जाने से उक्त गांवों के किसानों के खेतों में सुखाड़ आ जायेगा. उन्होंने डीएम ने मांग की है कि चौधरी बांध बंजारी पइन को काटने से रोका जाये.