14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय की छत गिरी

गया. जिला उपभोक्ता फोरम, गया के कार्यालय के छत का बड़ा भाग गुरुवार को टूट कर गिर गया. इससे जहां कार्यालय में मौजूद कार्यालय प्रचारी शांति देवी के बायें हाथ में चोट लगी, वहीं प्रभारी प्रधान सहायक अजरुन शर्मा बाल-बाल बच गये. श्री शर्मा ने बताया कि घटना 10.30 बजे की है. कार्यालय में सभी […]

गया. जिला उपभोक्ता फोरम, गया के कार्यालय के छत का बड़ा भाग गुरुवार को टूट कर गिर गया. इससे जहां कार्यालय में मौजूद कार्यालय प्रचारी शांति देवी के बायें हाथ में चोट लगी, वहीं प्रभारी प्रधान सहायक अजरुन शर्मा बाल-बाल बच गये. श्री शर्मा ने बताया कि घटना 10.30 बजे की है. कार्यालय में सभी कर्मचारी मौजूद थे. कुछ लोग अपनी कुरसी पर, तो कुछ कुरसी छोड़ कर इधर-उधर खड़े थे. अचानक प्रभारी सहायक के कुरसी के ठीक उपर वाली छत का एक बड़ा भाग गिर गया. संयोग था कि वह कुरसी के बगल में खड़े थे. यदि सभी कर्मचारी अपनी जगह पर होते तो सभी लोग घायल हो जाते.
1999 में हुआ था भवन का उद्घाटन : जिला उपभोक्ता फोरम, गया के भवन का उद्घाटन 1999 में किया गया था. एक मंजिला भवन में एक कोर्ट रूम, एक कार्यालय, एक चैंबर व एक सदस्यों के लिए हॉल है. कमरे की छत व दीवार में सीलन है. कहीं-कहीं छत से पानी भी रिस रहा है. भवन निर्माण के बाद से कभी मरम्मत का काम नहीं किया गया. यहां लगभग एक दर्जन लोग विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं. कोर्ट लगने पर काफी लोग इकट्ठे भी होते हैं.
जल्द चालू होगा कोर्ट
आजकल में फोरम के नव नियुक्त सदस्य ज्वाइन करने वाले हैं. जल्द ही कोर्ट चालू हो जायेगा. छत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है. ऐसे में कोर्ट कैसे चलेगा? पूरे भवन के जीर्णोद्धार की जरूरत है. विभाग को चिट्ठी लिखी गयी है.
रमेशचंद्र सिंह
अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता फोरम, गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें