एएसपी द्वारा रेलकर्मियों के विरुद्ध उठाये गये कड़े कदम से बुकिंग काउंटर के कर्मचारियों में हड़कंप है. एएसपी ने बुधवार को चीफ बुकिंग सुपरवाइजर से उन सभी बुकिंग क्लकरें व रेलकर्मियों के नाम व पते मांगा है, जो मंगलवार को हंगामा व मारपीट करने के दौरान ड्यूटी पर थे.
Advertisement
एएसपी की जांच में रेल कर्मचारी भी हैं दोषी
गया: रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में मंगलवार को हुए हंगामे व मारपीट के मामले की जांच में रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बुकिंग क्लर्को व रेलकर्मियों को भी दोषी माना है. एएसपी ने कानून तोड़ कर टिकट लेने की कोशिश करनेवाले युवकों पर जानलेवा हमला करने के आरोपित बुकिंग क्लर्को सहित अन्य रेलकर्मियों […]
गया: रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में मंगलवार को हुए हंगामे व मारपीट के मामले की जांच में रेल एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बुकिंग क्लर्को व रेलकर्मियों को भी दोषी माना है. एएसपी ने कानून तोड़ कर टिकट लेने की कोशिश करनेवाले युवकों पर जानलेवा हमला करने के आरोपित बुकिंग क्लर्को सहित अन्य रेलकर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी का आदेश रेल थानाध्यक्ष राजकुमार व इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आइओ) ललन कुमार सिंह को दिया है.
एएसपी ने बताया कि अगर मारपीट की शुरुआत बुकिंग काउंटर के अंदर आकर युवक ने शुरू की थी, तो बुकिंग क्लर्क उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दे सकते थे. उस पर जानलेवा हमला कानूनन गलत है. इसका परिणाम बुकिंग क्लर्को व अन्य रेलकर्मियों को भी भुगतना ही पड़ेगा. गौरतलब है कि मंगलवार को साधारण बुकिंग काउंटर पर टिकट खरीदने के दौरान जहानाबाद के कौशल किशोर शर्मा नामक एक युवक द्वारा दिये गये 500 रुपये के नोट को तब ड्यूटी पर तैनात एक महिला बुकिंग क्लर्क द्वारा जाली बताने पर विवाद हो गया था. क्लर्को ने युवक से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया था. इससे गुस्साये अन्य यात्रियों ने स्टेशन परिसर में जम कर तोड़फोड़ की थी. इस मामले में कौशल किशोर शर्मा व बुकिंग क्लर्क मधु सिन्हा ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement