गया: विष्णुपद मंदिर के पास पचमहला-ऊपरडीह मुहल्ले (वार्ड संख्या-40) में स्थित द्वारिका गोसाई के मकान की चहारदीवारी गुरुवार को ढह गयी. इससे गली में मिट्टी का ढेर लग गया. इसमें गली में खड़ी एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. नेशनल डिजास्टर फोर्स (एनउआरएफ) के जवान व नगर निगम के कर्मचारियों ने लगभग तीन घंटे की मेहनत के बाद मलबा हटाया.
पिंडदानियों के मलबे के नीचे दबे होने की सूचना मिलने के कारण सिटी एसपी चंदन कुशवाहा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये.
सिटी एसपी ने बताया कि मलबे में किसी पिंडदानी के दबे होने की सूचना गलत निकली. सिर्फ एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है. गली में गिरे मलबे को हटा दिया गया है. इस दौरान वार्ड पार्षद ओमप्रकाश व वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु समेत अन्य लोग मौजूद थे.