गया: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक राजेंद्र आश्रम में बुधवार को हुई. इसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिले के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे.
जिलाध्यक्ष चिरागउद्दीन रहमानी ने एजेंडों पर प्रकाश डाला. आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गयी. लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए बूथ स्तर पर एजेंट की नियुक्ति व गांव-गांव में कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. प्रखंड स्तर पर विभिन्न समस्याएं आदि पर भी विचार-विमर्श किया गया.
मौके पर शिवशंकर प्रसाद सिंह,रजनीश कुमार, मोहम्मद जुबैर खां, पूर्व मंत्री जीएस रामचंद्र दास, चंद्रिका यादव, खान अली, आनंद कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, मोहम्मद इफ्तेखार, रामाधार सिंह, मोहम्मद जमाल, बांके खां, भीम सिंह यादव, गिरेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.