बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में सोमवार से शुरू हुई अंतर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले राउंड में एएनएस कॉलेज नवीनगर की टीम ने मगध विश्वविद्यालय कैंपस के पीजी विभाग की टीम को हरा दिया. उद्घाटन मैच के टाइ ब्रेकर में नवीनगर ने पीजी टीम को 7-6 से हराया. खेल शुरू होने के 16वें मिनट में पीजी की टीम ने नवीनगर की ओर एक गोल किया.
इससे खेल में गरमी आयी व नवीनगर की टीम ने 22वें मिनट में पीजी की ओर गोल दाग कर हिसाब बराबर कर दिया. हाफ चांस के बाद पीजी टीम ने फिर एक गोल नवीनगर की ओर कर दिया. कुछ ही देर में नवीनगर की टीम ने हिसाब चुकता करते हुए पीजी टीम पर गोल दाग दिया. समय समाप्ति की घोषणा तक दोनों टीमें दो-दो गोल कर ड्रा पर थीं. इसके बाद दोनों टीमों को पेनाल्टी सूट करने का मौका दिया गया.
इसमें एएनएस कॉलेज की टीम ने पांच गोल किये व पीजी की टीम सिर्फ चार गोल दाग सकी. इस प्रकार नवीनगर ने कुल सात गोल व पीजी टीम ने छह गोल किये. दूसरा मैच एस सिन्हा कॉलेज टिकारी व एस सिन्हा कॉलेज वारिसलीगंज के बीच था. पर, टिकारी कॉलेज की टीम नहीं आ सकी. इस कारण वारसलिगंज की टीम को वाक ओवर देते हुए विजेता घोषित किया गया. मैच का उद्घाटन वीसी प्रोफेसर नंदजी कुमार ने मैदान में बॉल को सूट कर किया. इससे पहले वीसी, कुलसचिव डॉ डीके यादव, डीएसडब्ल्यू सीताराम सिंह, डॉ जयराम प्रसाद सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
मंगध विश्वविद्यालय के खेल-कूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने यहां आयोजित होनेवाली सभी तरह के खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी उपलब्ध करायी व अधिकारियों का स्वागत किया. मंगलवार को भी मैच होगा. उल्लेखनीय है कि पीजी की टीम में सभी खिलाड़ी विभिन्न विभागों में पढ़नेवाले विदेशी छात्र थे.