10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनी प्रोसेसिंग सेंटर का किया उद्घाटन

मानपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम कइया पंचायत के हनी प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मधु उत्पादन केंद्र का भ्रमण कर विशेष जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मधु उत्पादन, पैकेजिंग, कुलिंग मशीन, लैब व मार्केटिंग के साथ-साथ कृषि को बढ़ावा देने के बारे में भी पूछताछ की. प्रोजेक्टर मशीन पर […]

मानपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार की शाम कइया पंचायत के हनी प्रोसेसिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने मधु उत्पादन केंद्र का भ्रमण कर विशेष जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने मधु उत्पादन, पैकेजिंग, कुलिंग मशीन, लैब व मार्केटिंग के साथ-साथ कृषि को बढ़ावा देने के बारे में भी पूछताछ की. प्रोजेक्टर मशीन पर लगभग 15 मिनट तक मधु उत्पादन कार्यक्रम व कृषि के साथ संबंधों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मधु उत्पादक किसान शशि कुमार के दुर्घटनाग्रस्त होने से खेद व्यक्त किया व उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की.

इस अवसर पर डीएम बाला मुरूगन डी, एसएसपी गणोश कुमार, सदर एसडीओ मकसुद आलम, एडिसल एसपी शफीउल हक, एम के आनंद, बीडीओ श्याम मोहन सिंह, बीएओ नवीन कुमार शर्मा, डीएचओ, डीएओ प्रकाश चंद्र मिश्र, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, अतरी विधायक कृष्णनंदन यादव, बोधगया के श्यामदेव पासवान, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राव, एडीएम संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख दीनबंधु प्रसाद, डॉ राजकुमार मेहता, विनोद कुमार, राजीव कुमार कन्हैया, कमलेश कुमार वर्मा, प्रकाश राम पटवा, अनिल सिंह, मकसूदन राव, मो रिजवान, वीपेंद्र सिंह व रणजीत सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें