गया: शहर में विभिन्न इलाकों से गया रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाले रास्तों में रात के समय राहगीरों से लूटपाट करनेवाले गिरोह की धर-पकड़ के लिए शुक्रवार की देर रात पुलिस ने डेल्हा, सिविल लाइंस व रामपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक चली छापेमारी में भी कुख्यात अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आये, लेकिन इन इलाकों में हड़कंप मच गया.
सिटी डीएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में रेलवे स्टेशन की ओर जानेवाले रास्तों में हत्या व लूट की कई घटनाएं हुई हैं. इनमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. अपराधियों की सूची बनायी गयी है. कुछ वैसे अपराधी भी हैं, जो हाल के दिनों में जेल से छूटे हैं और दोबारा अपराध से जुड़ गये हैं. इन अपराधियों की पहचान कर उनकी जमानत रद्द करायी जायेगी.
उन्होंने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी, छोटकी नवादा, बागेश्वरी गुमटी के पास रेलवे लाइन के दोनों किनारे स्थित मुहल्ला, धनिया बगीचा, माल गोदाम, कल्याणपुर सहित सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर, शाहमीर तक्या व अन्य इलाके में छापेमारी की गयी. छापेमारी में डेल्हा के इंस्पेक्टर निखिल कुमार, कोतवाली के इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार व अन्य शामिल थे.