7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुखार में इंजेक्शन से युवक की मौत़, झोलाछाप डॉक्टर ने लगायी मौत की सूई!

वजीरगंज (गया): वजीरगंज बाजार स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद सेलवे के रहनेवाले 40 वर्षीय एक विकलांग युवक की मौत हो गयी. उसका नाम मनोज सिंह बताया गया है. उधर, मनोज की मौत के बाद से ही डॉक्टर फरार है. इस मामले को लेकर मनोज की पत्नी अनीता देवी के […]

वजीरगंज (गया): वजीरगंज बाजार स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद सेलवे के रहनेवाले 40 वर्षीय एक विकलांग युवक की मौत हो गयी. उसका नाम मनोज सिंह बताया गया है. उधर, मनोज की मौत के बाद से ही डॉक्टर फरार है. इस मामले को लेकर मनोज की पत्नी अनीता देवी के बयान पर घुरियावां निवासी डॉक्टर के विरुद्ध वजीरगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब आठ बजे बुखार महसूस होने पर ऑटो चलानेवाले मनोज सिंह मुक्ता कॉम्प्लेक्स स्थित डॉ कृष्णा सिंह के क्लिनिक गये. डॉक्टर ने उन्हें देखने-सुनने के बाद नस में एक इन्जेक्शन लगाया, जिसके थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गयी़ सूचना मिलने पर मृतक के गांववाले व स्थानीय लोग क्लिनिक पर जमा होने लगे. भीड़ बढ़ती देख डॉक्टर साहेब वहां से सरक लिये. परिजनों के क्लिनिक में पहुंचते ही कुछ लोगों ने मनोज की जांच अस्पताल में कराने की सलाह दी, पर तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे गुस्साये मनोज के परिजनों व सेलवे के लोगों ने गया-नवादा रोड को डाकबंगला के पास जाम कर दिया. वे मनोज की मौत के मामले में मुआवजे की मांग कर रहे थे. करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंचे वजीरगंज बीडीओ राजेश कुमार पायलट ने उग्र लोगों को समझा-बुझाया और पीड़ित परिवार को अगले दिन पारिवारिक लाभ योजना के तहत रुपये देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. वैसे, स्थानीय मुखिया साधना सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मनोज के परिजनों को तीन हजार रुपये दिये भी.
उधर, वजीरगंज थाने की पुलिस ने कृष्णा सिंह के क्लिनिक को सील कर दिया और मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया. मनोज के परिवार में पत्नी अनीता देवी, तीन बेटियां व दो बेटे हैं. वह टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसके पास अपनी जमीन भी नहीं थी. मनोज की मौत के बाद पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह भी मनोज सेलवे से वजीरगंज बाजार तक टेंपो से यात्रियों को लाया था. चर्चा है कि घुरियावां निवासी चिकित्सक कृष्णा सिंह भी मनोज के ही टेंपो पर आया था. मनोज ने रास्ते में ही डॉक्टर से खुद के बीमार होने की चर्चा की थी़.
मनोज की मौत की सूचना मिलने पर वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह भी उसके परिजनों से मिले. उन्होंने उसके घरवालों को पांच हजार रुपये भी दिये. वहीं, जदयू नेता कमलेश कुमार वर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें