गया /बेलागंज: हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन अपराधों से वर्षो से शामिल आरोपित अरुण शर्मा पुलिस की पकड़ में आ गया है. पाई बिगहा ओपी की पुलिस ने गुरुवार की देर रात की गयी छापेमारी में अरुण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अरुण शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी दिनों से उसके इलाके में नजर रख रही थी. इससे पाई बिगहा ओपी के प्रभारी अनिल कुमार ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की है. श्री कुमार ने बताया कि पुलिस 2003 से अरुण शर्मा को खोज रही थी.
इसके विरुद्ध बेला व मेन थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध दो नवंबर 2003 को बेलागंज थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. 14 सितंबर, 2009 को बेलागंज थाने में मारपीट सहित अन्य मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. 20 जुलाई, 2012 को ट्रैक्टर चोरी करने की प्राथमिकी बेलागंज थाने में दर्ज करायी गयी थी. इसके अतिरिक्त मेन थाना में चार अन्य घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार श्री शर्मा से पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.