गया: स्वास्थ्य विभाग ने तीर्थयात्रियों के लिए 24 घंटे चिकित्सा सेवा का प्रबंध कर रखा है. मेला क्षेत्र 14 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं, जबकि 27 आवासन स्थलों पर संध्या-कालीन चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी गयी है.
इसके अलावा एएनएमएमसीएच, जयप्रकाश नारायण अस्पताल, प्रभावती अस्पताल व संक्रामक रोग अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गयी है. पितृपक्ष मेले के प्रथम दिन करीब 350 तीर्थयात्रियों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया.
सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी चिकित्सा शिविरों में प्राथमिक उपचार समेत एटीबाइटिक, एटीडायरियल दवाएं उपलब्ध करायी गयी है, ताकि बीमार पड़ने पर तीर्थयात्रियों को तत्काल चिकित्सा सेवा मुहैया करायी जा सके. उन्होंने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए संक्रामक रोग अस्पताल में 25 बेड, जयप्रकाश नारायण अस्पताल में दस बेड, प्रभावती अस्पताल में दो बेड व एएनएमएमसीएच में 25 बेड अतिरिक्त व्यवस्था तीर्थयात्रियों के लिए किया गया. इन अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.