14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में ही डोभी पहुंचे डीजीपी

गया: डोभी थाने की पुलिस जीप पर गश्ती के दौरान माओवादी हमला होने की सूचना पर डीजीपी अभ्यानंद सोमवार की देर रात करीब गया पहुंचे. वह सीधे गया कॉलेज अस्पताल गये और हमले में घायल जमादार चिंताहरण सिंह, सैप के जवान सुनील कुमार शाह व ड्राइवर युगल किशोर पाठक से हालचाल लिया. उन्होंने घटना से […]

गया: डोभी थाने की पुलिस जीप पर गश्ती के दौरान माओवादी हमला होने की सूचना पर डीजीपी अभ्यानंद सोमवार की देर रात करीब गया पहुंचे. वह सीधे गया कॉलेज अस्पताल गये और हमले में घायल जमादार चिंताहरण सिंह, सैप के जवान सुनील कुमार शाह व ड्राइवर युगल किशोर पाठक से हालचाल लिया. उन्होंने घटना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी भी ली.

वहां से डीजीपी डोभी के महकार गांव पहुंचे, जहां माओवादियों ने गश्ती के दौरान पुलिस जीप पर हमला किया था. वहां से लौट कर डीजीपी ने डोभी थाने में एडीजी (विधि-व्यवस्था) सुरेश भारद्वाज, आइजी (ऑपरेशन) अमित कुमार, जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, मगध रेंज के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, एएसपी (नक्सल) शंभु प्रसाद, शेरघाटी के डीएसपी राजेश कुमार सहित सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की. माओवादियों की धर-पकड़ के लिए झारखंड के डीजीपी से बात की और की सीमा पर कांबिंग ऑपरेशन तेज करने पर विचार-विमर्श किया.

इधर, सोमवार की देर रात से ही डोभी, बाराचट्टी व भाकपा-माओवादियों द्वारा चिह्न्ति किये गये कौलेश्वरी जोन इलाके में पुलिस ने सीआरपीएफ व एसटीएफ के माध्यम से कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है, जिसका प्रयोग पुलिस जीप पर हमला करने में किया गया था. साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

निकाले जायेंगे मोबाइल डाटा
पुलिस जीप पर हमला करने में शामिल माओवादियों का सुराग पाने के लिए एसएसपी की तकनीकी सेल के पुलिस पदाधिकारियों की टीम उस इलाके में मोबाइल के विभिन्न कंपनियों से डाटा निकालने की तैयारी में जुट गयी हैं. पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिली है कि सोमवार की शाम छह बजे से ही माओवादियों का जमावड़ा डोभी इलाके में शुरू हो गया था और माओवादी की कई टीम अलग-अलग स्थानों पर छिप कर मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क में थे. पुलिस के कुछ अधिकारी ऐसे लोगों की भी पहचान में लगे हैं, जिन्होंने माओवादियों को स्थानीय स्तर पर सहयोग किया है.

रात में ही हुआ पोस्टमार्टम
माओवादी हमले में शहीद हुए सैप के जवान नवल किशोर प्रसाद व राजेंद्र प्रसाद के शव सोमवार की देर रात ही डोभी से अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में लाये गये. इस दौरान जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी के आदेश के बाद देर रात करीब डेढ़ बजे दोनों जवानों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया. मंगलवार की सुबह पुलिस लाइंस में दोनों शहीदों को सलामी दी गयी और उनके शवों को पुलिस पदाधिकारियों के साथ उनके घर भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें