डीएम ने बताया कि टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की, जिसमें कई जगह गड़बड़ी पायी गयी. उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. डीएम ने बताया कि टिकारी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जनवितरण प्रणाली का ठीक तरीके से संचालन नहीं कराया गया है.
उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जांच में पाया गया है कि दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को कम अनाज देकर अधिक पैसे लिये जाते हैं. निरीक्षण के दौरान कई दुकानें बंद भी पायी गयीं. कई दुकानों पर सूचना पट्ट, मूल्य व भंडारण का हाल लिखा हुआ नहीं पाया गया. ऐसे दुकानदारों से भी स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है. टिकारी के अलावा शेरघाटी प्रखंड में जांच दल द्वारा निरीक्षण कराया गया. डीएम ने कहा कि जांच के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.