शेरघाटी: आमस थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे टू स्थित पीएचसी के पास एक अनियंत्रित मैजिक वाहन ने देर शाम रविवार को एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. आमस पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के नदौरा निवासी बासुदेव रविदास के रूप में हुई है. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना आमस थाने को दी है.