गया: पितृपक्ष मेले की तैयारी कर रही जिला प्रशासन को तो नहीं. लेकिन, मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल को गयाजी आनेवाले पिंडदानियों की सुविधाओं की याद आ ही गयी. उन्होंने शहर की सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकरों पर पेंट व वहां पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. वह समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को पितृपक्ष मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट तौर पर शहर की सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकरों पर पेंट करने व वहां पर साइन बोर्ड लगाने की हिदायत दी. ताकि, चालकों को दूर से ही उनका पता चल सके.
उन्होंने कहा कि आवासन स्थलों पर अस्थायी शौचालय की सफाई पीएचइडी द्वारा करायी जाये. विशेष परिस्थिति में गया नगर निगम द्वारा सक्शन मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने सफाई व सड़क की मरम्मत के संबंध में भी निर्देश दिये. ज्ञातव्य है कि गत शुक्रवार को ही प्रभात खबर में इससे संबंधित ‘रोड़े, ठोकर करेंगे स्वागत’ शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद ही आयुक्त की नींद टूटी और उन्होंने ये निर्देश दिये.
आयुक्त ने सख्त होते हुए कहा कि सड़कों पर कूड़ा-कचरा फेंकने वाले दुकानदारों से फाइन वसूले जायें. स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में बीमार तीर्थयात्रियों की तत्काल चिकित्सा होनी चाहिए. इसके लिए चिकित्सकों का आकलन कर प्रतिनियुक्ति की मांग करें. जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त आवंटन मांगने का भी निर्देश दिया. सिविल सजर्न को फॉगिंग मशीन तैयार रखने का निर्देश दिया.
बैठक में यातायात व परिवहन, बिजली व रोशनी, हेल्पलाइन,आपूर्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रवचन समेत अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. कई आवश्यक निर्देश भी दिये. आयुक्त ने टीम भावना से परिश्रम करने व कार्य को सफल बनाने की भी सलाह दी, ताकि तीर्थयात्री यहां की अच्छी छवि लेकर लौटें. बैठक में डीएम बाला मुरूगन डी, डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, राम विलास पासवान, अधिकारी व पंडा समाज के लोग मौजूद थे.