गया/इमामगंज: बिहार-झारखंड की सीमा पर हंटरगंज थाना क्षेत्र के औरू -गेरुआ गांव के पास नरोत्तम मधु नामक युवक की अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मार कर हत्या कर दी. वह पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के अशोक नगर का रहनेवाला था. हंटरगंज (झारखंड) थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर गया जिले के इमामगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया है.
इस संबंध में इमामगंज के थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के बड़े भाई निर्मल मधु ने बताया कि उनके परिवार के पांच सदस्य इमामगंज बाजार के पास एक माह से रह रहे हैं. सभी फेरी कर कपड़ा बेचने का काम करते हैं. शुक्रवार को नरोत्तम मधु कपड़ा बेचने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.
इसके बाद खोजबीन करने दौरान उसकी लाश औरू-गेरुआ गांव के पास मिली. अपराधियों ने उसके सिर में दो गोलियां मारी थीं. उसकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.