गया: आंबेडकर युवा फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों की बेहतरीन कोशिश के बाद भी डीएवी स्कूल ने शनिवार को जिला फुटबॉल लीग के तहत खेले गये मैच में बाजी मार ली.
इस जीत पर स्कूल प्राचार्य एके जना ने खिलाड़ियों को बधाई दी. खेल के प्रथम हाफ में डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा. इसे तोड़ने के लिए आंबेडकर युवा फुटबॉल क्लब ने भी हर संभव प्रयास किया.
लेकिन, किसी ओर से कोई गोल नहीं हो पाया. मध्यांतर के बाद आंबेडकर क्लब को गोल करने का अच्छा मौका मिला. लेकिन, खिलाड़ी इसे गोल में कन्वर्ट नहीं कर पाये. खेल के 50 वें मिनट में राजा साव ने बेहतरीन शॉट मारा, जो सीधे नेट को छू गया. गोलकीपर को फुटबॉल छूने का कोई मौका भी नहीं मिला. राजा साव द्वारा दागा गया यह एकमात्र गोल मैच का निर्णायक बना. मैच के निर्णायक गुदड़ी शर्मा, बादल कुमार व नंदू पांडेय रहे.