Advertisement
महंगा हो सकता है पानी
गया: दिनों-दिन शहर की बढ़ती आबादी व पानी की खपत के कारण नगर निगम के जल पर्षद पर लोड बढ़ता जा रहा है. इसी लिए संसाधनों व सेवाओं को बेहतर करने के लिए निगम अब वाटर चार्ज (पानी का शुल्क) लेने की तैयारी कर रहा है. अगर इस प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड ने मंजूरी […]
गया: दिनों-दिन शहर की बढ़ती आबादी व पानी की खपत के कारण नगर निगम के जल पर्षद पर लोड बढ़ता जा रहा है. इसी लिए संसाधनों व सेवाओं को बेहतर करने के लिए निगम अब वाटर चार्ज (पानी का शुल्क) लेने की तैयारी कर रहा है. अगर इस प्रस्ताव को नगर निगम बोर्ड ने मंजूरी दे दी, तो शहर के लोगों को पानी के लिए अलग से पैसे देने पड़ेंगे. वैसे, अभी तक होल्डिंग टैक्स में ही सवा दो प्रतिशत वाटर चार्ज जोड़ा जाता था, जिसे नये टैक्स असेसमेंट में हटा दिया गया है.
अब घरेलू उपभोक्ताओं से प्रतिवर्ष 500 रुपये व व्यावसायिक उपभोक्ताओं से 3000 रुपये लेने का प्रस्ताव बना है. आगामी 25 मई को प्रस्तावित निगम बोर्ड की बैठक में वाटर चार्ज पर चर्चा हो सकती है. निगम का कहना है कि जल पर्षद के स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों के वेतन, मेंटेनेंस व बिजली बिल के भुगतान में हर महीने 80 लाख रुपये का खर्च आता है. कई बार पैसों की कमी के कारण कामकाज प्रभावित होती है. ऐसे में वाटर चार्ज जल पर्षद की व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद कर सकेगा.
कई अन्य मुद्दों पर भी होगी चर्चा: इस बार नगर निगम बोर्ड की बैठक बेहद अहम होगी. इसमें नागरिक सुविधाओं व निगम के संसाधनों को बढ़ाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसमें रोशनी व पानी के अलावा राजस्व बढ़ाने पर भी बात होगी. एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रस्तावित वाटर प्रोजेक्ट, शहर में और अधिक एलक्ष्डी का इंतजाम के लिए ब्रेडा से डिमांड, केदारनाथ मार्केट का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट जैसे अहम मुद्दों पर पार्षद और अधिकारी मंथन करेंगे.
केदारनाथ मार्केट को नया लुक देने की तैयारी
निगम के राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ शहर के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए केदारनाथ मार्केट के री-डेवलपमेंट का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इसमें मार्केट में कई पक्की दुकानों के अलावा अंडरग्राउंड पार्किग का भी इंतजाम किया जाना है, ताकि मार्केट व बाजार आनेवाले लोग अपनी गाड़ियां वहां पार्क कर सकें. इसके अलावा गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर वर्षो से खाली पड़े मार्केट के जीर्णोद्धार की भी योजना बनायी गयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement